About Principal's Message
प्रिय अभिभावकगण, यह एक सुविज्ञ तथ्य है कि बालक विद्यालय और घर का संयुक्त उत्तरदायी अंग है। उसका बेहतर विकास विद्यालय और घर के विवेकपूर्ण सहभागिता पर निर्भर है। EMRS का संचालन MPSARAS द्वारा होता है जिसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त स्कूली शिक्षा प्रदान करना है। सोसायटी मुख्यतः विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत कार्य करते हुए उन्हें नवीनतम् शिक्षा प्रणाली के अनुसार नए प्रयोगों के साथ स्कूली शिक्षा प्रदत्त करते हुए राज्य एवं देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश दिलाना एवं जीवन स्तर के उन्नयन हेतु कार्य करती है। शिक्षा का उद्देश्य बच्चों में केवल मस्तिष्क का विकास करना ही नहीं बल्कि उसके शारीरिक, बौद्धिक नैतिक, भावनात्मक और संवेगात्मक विकास करना भी है। EMRS विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ संकल्पित है, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित तत्वों जैसे- सामाजिक न्याय, समानता स्वतंत्रता आदि को आत्मसात कर सके। यदि कोई कमी या त्रुटि पाते है तो कृपया सुझाव के रूप में हमारे ध्यान में लाने का कष्ट करें। आपसे अपेक्षा है कि अभिभावक बैठकों में अवश्य पधारें और विद्यार्थियों के हितवर्धन में अपने अमूल्य सुझाव देवें। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बांसपुर, बुदनी, जिला सीहोर (म.प्र.)एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में आपका स्वागत है -
प्रति,
मैं पूर्ण आश्वस्त हूँ कि हम सब मिलकर इस संस्था और सभी विद्यार्थियों को शैक्षिक ऊँचाई पर ले जाने में अवश्य सफल होंगे।